मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेता होंगे बेनकाब : डॉ. पुष्पेंद्र

07:07 AM Apr 06, 2025 IST

हमीरपुर, 5 अप्रैल ( निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय के परिधि गृह में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ साजिश रचने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक नेताओं के चेहरे जल्द बेनकाब किए जाएंगे। वर्मा ने कहा कि इन लोगों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का प्रयास किया। उन्होंने विपक्ष की बी टीम की तरह काम करते हुए रणनीति के तहत राजनीतिक षड्यंत्न रचा। डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि अब इन सभी को चिन्हित कर संगठन से बाहर करने की तैयारी है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त संदेश जाए। उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी सूची तैयार नहीं की है लेकिन ऐसे 17 से 18 कांग्रेसियों के नाम उनके पास हैं, जिन्हें आगामी आम चुनावों से पहले बेनकाब किया जाएगा।
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जमली व गुधबी पुलों की स्वीकृति पर विधायक आशीष शर्मा द्वारा श्रेय ले जाने पर विधायक पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जनवरी माह दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3 पुलों की डीपीआर भेजी गई थी, जिसमें से 2 पुलों को स्वीकृति प्रदान हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दी गई स्वीकृति के लिए केंद्र का आभार भी व्यक्त कर दिया है, लेकिन विधायक मात्र राजनीति करने का काम कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement