चालक से रंगदारी लेते धरा गया हेड कांस्टेबल
गुरुग्राम (हप्र) :
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने एक हेड कांस्टेबल को डंपर चालक से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी डंपर चालक से मंथली लेता था। बीते 72 घंटे में विजिलेंस की टीम दो रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों व एक दलाल को गिरफ्तार कर चुकी है। महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी निवासी एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि वह फरीदाबाद से महेंद्रगढ़ के बीच डंपर चलाता है। इस रास्ते में पड़ने वाली ग्वाल पहाड़ी चैकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुनील ने उसे 10 हजार रुपये की मंथली मांगी तथा पैसा नहीं देने पर पकड़कर किसी आरोप में हवालात में बंद करने की चेतावनी दी। डंपर चालक की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो ने इंस्पेक्टर जयपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके जाल बिछाया और आरोपी हेडकांस्टेबल सुनील को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।