रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने निकाली मशाल यात्रा
फरीदाबाद (हप्र) :
फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने डबुआ काॅलोनी बृजवासी स्वीट हाऊस से प्याली चौक तक मशाल यात्रा का आयोजन किया। यात्रा में डबुआ काॅलोनी, जवाहर काॅलोनी, फिरोज गांधी नगर, कपड़ा काॅलोनी, पर्वतीय काॅलोनी, सुंदर काॅलोनी व खण्ड बी के निवासियों ने भाग लिया। मशाल यात्रा का नेतृत्व फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने किया। सरदार उपकार सिंह अभिषेक गोस्वामी, विकास कुशवाहा, राजेश भूटिया, दीपक झा, प्रमोद भड़ाना, सरदार प्रीतपाल सिंह, अवधेश कुमार ओझा, गौरव कपूर, परविंदर राजपाल, सुनील यादव, राकेश अरोड़ा, गुलशन बग्गा, अनिल कुमार नेताजी, राजेश अहलावत, जसविंदर सिंह, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, इस मशाल यात्रा मे शामिल रहे। सतीश चोपड़ा ने कहा कि समिति के धरने को आज 125 दिन पूरे हो गए। सरकार जब तक फरीदाबाद में ए ग्रेड का ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू सुविधाएं, अटल बिहारी वाजपेयी मेेडिकल काॅलेज छांयसा में ओटी व आईसीयू सेवाओं को शुरू नहीं करती, सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती नहीं करती, तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।