मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने निकाली मशाल यात्रा

08:40 AM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फरीदाबाद में प्याली चौक पर पहुंची मशाल यात्रा में शामिल लोग। -हप्र

फरीदाबाद (हप्र) :

Advertisement

फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने डबुआ काॅलोनी बृजवासी स्वीट हाऊस से प्याली चौक तक मशाल यात्रा का आयोजन किया। यात्रा में डबुआ काॅलोनी, जवाहर काॅलोनी, फिरोज गांधी नगर, कपड़ा काॅलोनी, पर्वतीय काॅलोनी, सुंदर काॅलोनी व खण्ड बी के निवासियों ने भाग लिया। मशाल यात्रा का नेतृत्व फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने किया। सरदार उपकार सिंह अभिषेक गोस्वामी, विकास कुशवाहा, राजेश भूटिया, दीपक झा, प्रमोद भड़ाना, सरदार प्रीतपाल सिंह, अवधेश कुमार ओझा, गौरव कपूर, परविंदर राजपाल, सुनील यादव, राकेश अरोड़ा, गुलशन बग्गा, अनिल कुमार नेताजी, राजेश अहलावत, जसविंदर सिंह, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, इस मशाल यात्रा मे शामिल रहे। सतीश चोपड़ा ने कहा कि समिति के धरने को आज 125 दिन पूरे हो गए। सरकार जब तक फरीदाबाद में ए ग्रेड का ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू सुविधाएं, अटल बिहारी वाजपेयी मेेडिकल काॅलेज छांयसा में ओटी व आईसीयू सेवाओं को शुरू नहीं करती, सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती नहीं करती, तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement