Haryana Olympic Association : हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का गठन, निर्विरोध हुआ सभी का चुनाव; मीनू बैनीवाल बने प्रधान
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 29 मार्च।
Haryana Olympic Association : हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (HO) का चुनाव सम्पन्न हो गया है। अध्यक्ष सहित कुल 17 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है। इन पदाधिकारियों के मुकाबले किसी ने आवेदन नहीं किया। ऐसे में नामांकन-पत्र वापसी के आखिरी दिन एसोसिएशन चुनाव अधिकारी जस्टिस (सेवानिवृत्त) भूपेंद्र सिंह ने चयनित पदाधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया। मूल रूप से ऐलनाबाद हलके के तरकांवाली गांव के जसविंद्र सिंह ‘मीनू बैनीवाल’ ओलंपिक एसोसिशन के अध्यक्ष चुने गए हैं।
पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उनका नाम ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर भी चर्चाओं में रहा। इससे पहले वे 2019 में भाजपा-जजपा गठबंधन के मुख्य सूत्रधार रहे। जजपा के ‘थिंकटैंक’ में उनकी गिनती हुआ करती थी। अब वे भाजपा में एक्टिव हैं। मीनू बैनीवाल को निर्विरोध प्रधान चुने जाने के बाद ऐलनाबाद व प्रदेश में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। एसोसिएशन में 9 उपाध्यक्ष भी चुने गए हैं।
एसोसिएशन के महासचिव नायब सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बने हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल खत्री, जितेंद्र सिंह, गुरुग्राम विधायक पंडित मुकेश शर्मा, सुनील मलिक, नीरज तंवर, राकेश सिंह, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के भाई सत्यपाल सिंधू, हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद शाईन तथा भारत भूषण जुयाल को चुना गया है। इसी तरह से मनजीत सिंह एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष होंगे। संयुक्त सचिव के 2 पदों के लिए नरेंद्र सिंह और रविंद्र कुमार को चुना गया है।
सुरेखा, प्रिया और रोहित पुंडीर हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य होंगे। बता दें कि हरियाणा में ओलंपिक संघ और ओलंपिक एसोसिएशन को लेकर विवाद भी चलता रहा है। हुड्डा सरकार के समय पीवी राठी को अध्यक्ष बनाया था। इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी अध्यक्ष रहे हैं।