मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : हरियाणा में उपभोक्ताओं को ‘करंट’, महंगी हुई बिजली; एचईआरसी ने जारी किया नया टैरिफ

11:02 PM Apr 01, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 1 अप्रैल।

Advertisement

हरियाणा में नया बजट लागू होते ही प्रदेश में बिजली के रेट भी बढ़ गए हैं। हरियाणा राज्य बिजली विनियामक आयोग ने जनसुनवाई व बिजली निगमों की एआरआर (वार्षिक वित्तीय जरूरत) रिपोर्ट के बाद दरों में बढ़ोतरी का आदेश दिया है। बिजली के दामों में 20 से लेकर 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी हुई है। विभिन्न कैटेगरी के लिए बनाए गए स्लैब में भी बदलाव किया है।

बिजली की बढ़ी हुई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी। पूर्व की मनोहर सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में एक बार ही बिजली के दामों में बढ़ोतरी की थी। वह भी केवल एक कैटेगरी में और मामूली सी। कह सकते हैं कि मनोहर सरकार के समय बिजली के दामों में इजाफा नहीं हुआ, लेकिन अब नायब सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बिजली निगमों का 4520 करोड़ रुपये के करीब का घाटा पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है।

Advertisement

पिछले साल के टैरिफ में 0 से 50 यूनिट के स्लैब में 2 रुपये प्रति यूनिट रेट था। इस स्लैब में अब 2 रुपये 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिलेगी। वहीं 51 से 100 यूनिट के मासिक इस्तेमाल को रेट 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट था। इसमें बढ़ोतरी करके आयोग ने 2 रुपये 70 पैसे कर दिया है। दूसरे स्लैब की पहली कैटेगरी में 0 से 150 यूनिट मासिक खपत पर पहले 2 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट के रेट थे। अब उपभोक्ताओं को 2 रुपये 95 पैसे देने होंगे।

पहले 151 से 250 तक की कैटेगरी थी और इसमें 5 रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट रेट था। आयोग ने इस कैटेगरी को 151 से 300 यूनिट तक करके रेट 5 रुपये 25 पैसे ही रखा है। यानी मध्यम वर्ग के लोगों को इस कैटेगरी में राहत दी गई है। 251 से 500 यूनिट तक की पुरानी कैटेगरी में 6 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट रेट थे। अब 301 से 500 तक की कैटेगरी में 15 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ोतरी करके रेट 6 रुपये 45 पैसे प्रति यूनिट किया है।

501 से 800 यूनिट तक मासिक इस्तेमाल पर पुराने टैरिफ में 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट के रेट थे। 800 यूनिट से अधिक मासिक इस्तेमाल करने पर 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट फ्लैट रेट था। 800 यूनिट तक तो स्लैबवार रेट लगने थे, लेकिन इसके बाद एक समान रेट लागू था। नए टैरिफ के दूसरे स्लैब में 500 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने पर 7 रुपये 10 पैसे प्रति यूनिट ही रेट रखा है।

यह बना नया स्लैब
आयोग ने तीसरा नया स्लैब बनाते हुए 0 से 500 यूनिट तक के लिए 6 रुपये 50 पैसे रेट तय किया है। वहीं 501 से 1000 यूनिट तक मासिक इस्तेमाल के लिए अब 7 रुपये 15 पैसे प्रति यूनिट उपभोक्ता को देने होंगे। 1000 यूनिट से अधिक मासिक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए इस टैरिफ में 7 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्लैट रेट तय किया है।

इंडस्ट्री में भी महंगी बिजली
इंडस्ट्री के अलावा ब्लक सप्लाई के टैरिफ में भी बदलाव करके आयोग ने कीमतों में इजाफा किया है। 11 किसी की सप्लाई के लिए 6 रुपये 65 पैसे प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6 रुपये 95 पैसे प्रति यूनिट किया है। 33केवी के कनेक्शन में 6 रुपये 55 पैसे की बजाय अब 6 रुपये 85 पैसे प्रति यूनिट अदा करना होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana Electricityharyana newsHaryana State Electricity Regulatory CommissionHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज