Haryana Crime News : दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाकर दंपत्ति ने की 7 लाख की डिमांग, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सिरसा, 15 मार्च (हप्र)
Haryana Crime News : जिला की डिंग थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने के मामलें में पति-पत्नि को एक लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग राशि के साथ रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया की गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी की पहचान मनोज कुमार पुत्र जसबंत सिंह व उसकी पत्नी किरण निवासियान मंडी आदमपुर जिला हिसार के रुप में हुई है।
डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुष्पा पत्नी राजबीर निवासी रुपाना बिश्नोईया हाल किरायेदार प्रीत नगर सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की जानकारी किरण के साथ किसी अन्य व्यकि ने करवाई थी। फिर वह मेरे पति से मोबाइल फोन पर बात करने लगी और कुछ समय बाद मेरे पति को कहने लगी की आप मुझे पैसे भेज दो मैं आप से मिलने आ जाऊंगी तो फिर राजबीर ने उसके खाते में दो हजार रुपए भेज दिए उसके बाद रजामंदी से मिलने लगे। उसके बाद किरण मेरे पति को ब्लैकमेल करने लग गई।
किरण ने झुठ बोलकर डिंग थाना में मेरे पति के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज करवा दिया औऱ मेरे पति को झुठे केस में फंसाने की धमकी देकर 7 लाख रुपए की डिमांड करने लगी। डर के मारे मेरे पति ने 7 लाख रुपए देने की हां भर ली । उसके बाद किरण के पति मनोज कुमार ने 13 मार्च को साढे पांच लाख रुपए डिंग में देने की कही थी।
डिंग थाना प्रभारी ने उक्त शिकायत के आधार पर डिंग थाना की एक पुलिस टीम ने शिकायत कर्ता को साथ लेकर बताई गई जगह बग्गूवाली सर्विस रोड़ डिंग क्षेत्र में पंहुची। पुलिस पार्टी बताई गई जगह से थोड़ी पीछे खड़ी हो गई और पुष्पा पत्नि राजबीर व उसका ससुर रमेश को पैसे देने के लिए भेज दिए। इसी दौरान मनोज कुमार व उसकी पत्नि किरण को एक लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग राशि के साथ काबू कर लिया।
डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पति पत्नी के खिलाफ डिंग थाना में ब्लैकमेल करने का मामला अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पति पत्नी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और जांच के दौरान ब्लैकमेलिंग के इस मामलें में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।