Haryana News : फतेहाबाद के गांव भड़ोलावाली में अफीम की खेती पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 16 मार्च(हप्र)
Haryana News : पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत सीआईए पुलिस की टीम ने गांव भड़ोलावाली में छापेमारी कर अफीम की खेती करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस ने मौके से अफीम के 182 पौधे बरामद किए है। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र ख्याली राम पूनियां निवासी भड़ोलांवाली के रूप में हुई है। उक्त जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कृष्ण कुमार पुत्र ख्याली राम पूनियां निवासी भड़ोलांवाली ने गांव में स्थित अपने मकान के सामने एक प्लाट में अफीम के पौधे लगाए हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम गांव भड़ोलांवाली पहुंची तो कृष्ण कुमार अपने मकान पर नहीं मिला।
कुछ देर बाद वह अपने घर पहुंचा तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके मकान के सामने स्थित प्लाट की तलाशी लेने बारे कहा और प्लाट की तलाशी ली तो पाया कि प्लाट में अफीम के पौधे लगे हुए थे। पुलिस ने प्लाट से अफीम के कुल 182 पौधे बरामद हुए, जिनका वजन 4 किलो 860 ग्राम था। पुलिस ने इन सभी पौधों को कब्जे में लेकर आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएसएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।