मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में ट्रेन हादसा: पटरी पार करने में चूक, दो की दर्दनाक मौत

03:30 PM Mar 16, 2025 IST
डबल ट्रैक पर भ्रम का शिकार हुए मजदूर, अवध असम एक्सप्रेस ने कुचला

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 16 मार्च

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर एक चूक, और दो जिंदगियां हमेशा के लिए खत्म हो गईं। जींद में रविवार सुबह दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नहर पुल के पास हुआ, जब अवध असम एक्सप्रेस की रफ्तार से अंजान दोनों व्यक्ति पटरी पार करने के दौरान उसी ट्रैक पर खड़े हो गए, जिस पर ट्रेन आ रही थी।

मौत के ट्रैक पर खड़े हो गए दोनों मजदूर
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय दिनेश (पुत्र चंद्रभान, निवासी इंदिरा कॉलोनी, जींद) और 55 वर्षीय सतबीर (पुत्र हुकमचंद, निवासी ईंटल कलां) के रूप में हुई।

Advertisement

जांच अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह के मुताबिक, "हादसा पूरी तरह से इत्तेफाक था। डबल लाइन होने की वजह से दोनों यह नहीं समझ पाए कि ट्रेन किस पटरी पर आ रही है और गलती से उसी ट्रैक पर खड़े हो गए। तेज रफ्तार ट्रेन को देखकर संभलने का मौका तक नहीं मिला और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।"

भतीजी से मिलकर लौट रहा था सतबीर, रास्ते में मिली मौत
सतबीर मेहनत-मजदूरी करता था और अपनी भतीजी से मिलने विश्वकर्मा कॉलोनी आया था। घर लौटते समय यह हादसा हो गया। उसके 22 वर्षीय बेटे अरुण ने शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

रेलवे ट्रैक पर लापरवाही बनी काल
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतें और ट्रेन की आवाजाही का सही आकलन करें, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

Advertisement