Haryana News-ललिता बनी मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान
अम्बाला शहर, 16 मार्च (हप्र)
सीआईटीयू से संबद्ध मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के सभी ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक बस स्टैंड के पास हुई। इसमें यूनियन की जिला कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक में ललिता खन्ना को जिला प्रधान, सोनिया रानी सचिव, रेणु बाला कैशियर, सुषमा व मेवा देवी को उप प्रधान, मुकेश सह सचिव चुना गया।
इसके अलावा राज कुमारी, सोनिया, नीलम, मूर्ति, अमरजीत, आशा, हरविंद्र कौर, जसबीर कौर व सतीश सेठी को जिला कमेटी सदस्य होंगे। इससे पहले यूनियन नेताओं ने पिछले 3 सालों की सांगठनिक गतिविधियों की रिपोर्ट व लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।
जींद सम्मेलन में होगी आगामी आंदोलन की घोषणा
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की राज्य महासचिव सरबती व आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज फेडरेशन के नेता इंद्र सिंह बधाना ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए लागू करने, हर महीने समय पर पूरा देने के साथ ही साल के पूरे 12 महीने का वेतन देने की मांग की गई।
महासचिव ने कहा कि यूनियन ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को मांग पत्र भेजकर बातचीत से समस्याओं का समाधान करने के लिए पत्र लिखा था परंतु अभी तक समय नहीं मिला। इसलिए 30-31 मार्च को जींद में होने वाले राज्य सम्मेलन में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।