Haryana Budget 2025-26 : दादरी सहित इन जिलों में 200 बेड के होंगे अस्पताल, प्राइवेट रूम की भी होगी व्यवस्था
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 17 मार्च।
हरियाणा में 7 जिलों के सिविल अस्पताल अपग्रेड होंगे। इनमें पांच जिलों- चरखी दादरी, झज्जर, पलवल, रोहतक तथा मांडली खेड़ा (नूंह) के 100 बिस्तरों के अस्पताल को अपग्रेड करके 200 बेड का बनाया जाएगा। वहीं हिसार और पानीपत में 200 बिस्तरों के अस्पताल 300 बिस्तरों के होंगे। प्रदेश में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कंट्रोल करने के लिए नायब सरकार ने 9 जिलों- पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल व महेंद्रगढ़ के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज नूंह में नौ अति-आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।
सीएम ने बजट में कहा कि अगले दो वर्षों में हर जिला अस्पताल को उस शहर का उतने बिस्तर वाला सर्वोत्तम अस्पताल बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत सभी जिला अस्पतालों में आधुनिक सेवाओं तथा आधुनिक उपकरणों- सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, ब्लड एनालाइजर और डिजिटल एक्सरे उपलब्ध करवाए जाएंगे। सभी जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए प्राइवेट रूम का प्रबंध भी सरकार अगले वित्तीय वर्ष में करेगी। साथ ही, मरीजों के सहयोगियों के लिए आश्रय गृह बनाए जाएंगे। हर जिला अस्पताल तथा हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50-50 बिस्तरों का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित होगा।
14 जिलों के लिए 201 करोड़
प्रदेश के चौदह जिलों- चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जींद, भिवानी, रोहतक, करनाल, सोनीपत, पानीपत व झज्जर में दुर्घटना के दौरान तथा ट्रामा में होने वाले इलाज की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए 201 करोड़ 59 लख रुपये के निवेश की मंजूरी भी दी है। इन जिला अस्पतालों में 70 एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधार किए जाएंगे।
अब सभी जिलों में कैंसर केयर सेंटर
राज्य में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अंबाला कैंट में बनाए गए ‘अटल कैंसर केयर सेंटर’ की तर्ज पर सभी जिलों में एक-एक डे-केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव सीएम ने बजट में रखा है। पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व फरीदाबाद में कैंसर मरीजों के लिए डे-केयर सेंटर पहले से चल रहे हैं।
दो मेडिकल कॉलेज होंगे शुरू
भिवानी के पंडित नेकीराम शर्मा तथा कोरियवास के महर्षि छायावान मेडिकल कॉलेज में एडिशन के लिए सभी तैयारियां हो गई हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से परमिशन लेकर सरकार एडमिशन शुरू करेगी। प्रदेश में 2025-26 में एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़ाकर 2485 करने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में कुटैल (करनाल) की पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी और इसी कैम्पस में 750 बिस्तरों का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शुरू हो जाएगा।
अंबाला में होम्योपैथिक कॉलेज
अंबाला जिला के चांदपुरा गांव में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज स्थापित होगा। इसके लिए गांव रामपुर-सरसेहड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 बिस्तर का होम्योपैथिक अस्पताल सरकार शुरू कर चुकी है। जींद व रेवाड़ी में आयुष हर्बल पार्क स्थापित होंगे। नूंह के मेडिकल कॉलेज में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा। 421 आयुष औषधालाओं और 111 उप-स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में अपग्रेड किया है। अगले साल में 332 और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनेंगे।