गुरुग्राम: सुविधाओं की पड़ताल करने अस्पताल पहुंची एनक्यूएएस टीम
गुरुग्राम, 8 जून (हप्र)
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड्स (एनक्यूएएस) टीम के प्रस्तावित दौरे से पूर्व चकाचक किए गए नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में गुरुवार को टीम पहुंची। यहां स्वागत की रस्म के बाद चार सदस्यीय टीम ने अलग-अलग विभागों का दौरा शुरू किया। उनके साथ अस्पताल के अधिकारी मौजूद रहे, जो उन्हें विभागों व यहां दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं से संबंधित जानकारी दे रहे थे। एनक्यूएएस की टीम में डा. मोहम्मद प्रवेज खान, डा. संगीथा सेंथिल कुमारन, डा. पवन कुमार और डा. अभिषेक तिवारी शामिल रहे। वे यहां नागरिक अस्पताल में तीन दिन (8 से 10 जून) तक एनक्यूएएस की टीम क्वालिटी का एक्सटर्नल एसेसमेंट करेगी। उसके बाद क्वालिटी का परिणाम जारी किया जाएगा। टीम के सदस्यों ने अस्पताल के विभागों का दौरा शुरू किया। विभागों में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में वे निरीक्षण भी कर रहे थे और अस्पताल के अधिकारियों से जानकारी भी ले रहे थे। टीम के समक्ष किसी भी प्रकार की कोई कमी उजागर न हो, इसके लिए पिछले करीब 15 दिन से अस्पताल में सुबह से लेकर रात तक सुधार के काम होते रहे। अस्पताल के बाहरी क्षेत्र में कई जगह ऐसी थी, जहां अब से पहले कभी झाड़ू नहीं लगी थी। किसी भी तरह से सफाई नहीं हुई थी। उस क्षेत्र को भी दिन-रात की मेहनत से चमका दिया गया। इसका परिणाम यह भी निकला कि अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तिमारदार अब पेड़ों की छाया में चद्दर आदि बिछाकर गर्मी में आराम फरमाने लगे हैं। पहले गंदगी के कारण बदबू भी फैली रहती थी।