सोहाना में गुरमत समागम 28 से
मोहाली, 22 मार्च (निस)
गुरुद्वारा गुरशबद प्रकाश अकाल आश्रम, सोहाना में 28 मार्च से 30 मार्च तक वार्षिक गुरमत समागम आयोजित किया जाएगा। यह समागम संत बाबा अतर सिंह मस्तुआणा साहिब और पंथ रत्न भाई जसवीर सिंह खालसा खन्ने वालों की याद में हो रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस समागम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में हर शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक कीर्तन, कथा और गुरबाणी विचार होंगे। इसमें प्रसिद्ध रागी, ढाडी जत्थे और कथा वाचक संगत को गुरबाणी से जोड़ेंगे। भाई दविंदर सिंह खालसा ने बताया कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में सिख विद्वान और श्रद्धालु इस समागम में भाग लेंगे।
समागम के दौरान 28 मार्च को भाई हरजिंदर सिंह, भाई महिंदरपाल सिंह, बीबी बलजिंदर कौर खडूर साहिब, बीबी रविंदर कौर, भाई दविंदर सिंह खालसा और भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी कीर्तन करेंगे। 29 मार्च को बीबी हर्नूर कौर, भाई मनिंदर सिंह रबाबी, भाई सतनाम सिंह कोहारका, सिंह साहिब ज्ञानी हरपाल सिंह, भाई जगतार सिंह खालसा सहित अन्य कीर्तन करेंगे।
समागम के अंतिम दिन, 30 मार्च को बीबी मंदीप कौर खालसा, भाई इंद्रप्रीत सिंह सोहाना, भाई गुरशरण सिंह लुधियाना सहित अन्य प्रसिद्ध कीर्तनकार संगत को गुरबाणी रस से निहाल करेंगे।