मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में गजल उत्सव का आयोजन

08:10 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पंचकूला में रविवार को पुस्तक पुस्तक ‘हरियाणा के गज़़लकारों की प्रतिनिधि गज़़लें’ का लोकार्पण करते साहित्यकार। -हप्र

पंचकूला, 23 मार्च (हप्र)
गज़़ल और शायरी के प्रति समर्पित ‘परवाज़ ए गज़़ल’ संस्था ने पंचकूला स्थित ‘हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी’ के सभागार में रविवार को ‘गज़़ल उत्सव’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के शायर अजय अज्ञात द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘हरियाणा के गज़़लकारों की प्रतिनिधि गज़़लें’ का लोकार्पण डॉ. चंद्र त्रिखा, विजय कुमार सिंघल, विजेंद्र गाफि़ल के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैथल से पधारे मारूफ़ शायर विजय कुमार सिंघल ने की। अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। संस्था द्वारा भिवानी के शायर विजेंद्र गाफि़ल को ‘शान-ए-गज़़ल’ सम्मान से नवाज़ा गया। हरियाणा के अलग-अलग शहरों से पधारे सभी शायरों ने अपनी मेआरी शायरी से महफि़ल में ख़ूब रंग जमाया।
इस मौके अजय ‘अज्ञात’, प्रमोद शर्मा ‘असर’, अरविन्द ‘असर’, अनिल ‘मीत’, संजीव ‘अनाम’, अशोक ‘नूर’ आदि शायरों को उनकी शायरी पर ख़ूब दाद मिली। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन पानीपत से पधारी सोनिया ‘अक्स’ ने किया। कार्यक्रम में शहीद दिवस पर शहीदों की याद में मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गयी।

Advertisement

Advertisement