पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त बोले-विनेश ने कहा था-सरकार ने सम्मान राशि दी तो उसके मुंह पर मार दूंगी
रोहतक (निस)
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान और जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट को लेकर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने एक्स एकाउंट पर तंज भरा हुआ पोस्ट किया। योगेश्वर दत्त ने लिखा है कि अंहकार में आ कर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं। सोमवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि विधान सभा चुनाव में विनेश ने कहा था मुझे सरकार सम्मान राशि देगी तो मैं सरकार के मुंह पर मार दूंगी अब विधान सभा में उस राशि को लेकर कहना की कब सम्मान राशि सरकार मुझे देगी यह गिड़गिड़ाना ही होता है। साथ ही योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में मेडल ना लाने को लेकर देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि अपने वजन को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी खुद खिलाड़ी की होती है। विनेश ने मेडलों को गंगा में बहाने और केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान किए गए अवार्ड्स को जमीन पर रख कर उनका अपमान किया था। विनेश से सवाल भी करना चाहिए किस प्रकार से ओलंपिक में मेडल नहीं मिल सका। यह षड्यंत्र था या साजिश थी।