अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के घर एनआईए की छापेमारी, बेटे को किया गिरफ्तार!
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
जालंधर, 20 अगस्त
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आईबी ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात यहां अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के आवास पर छापेमारी की। हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि टीमें आधी रात के आसपास रोडे के हरदयाल नगर स्थित आवास पर पहुंचीं। जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियों के करीब 20 लोग छापे में शामिल थे। जांच एजेंसी के अनुसार वहां उन्हें आईईडी बरामद किया है जिसके बाद रोडे के बेटे गुरमुख सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रोडे भी वहीं मौजूद थे, लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की।
ऐसी खबरें हैं कि एनआईए अमृतसर में हाल ही में एक टिफिन बम की बरामदगी को रोडे के भाई लखबीर सिंह के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है, जो पाकिस्तान में बसा है और वहां इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख हैं। ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि लखबीर पाकिस्तान से हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई कर रहा था और उसका भतीजा गुरमुख सिंह कथित तौर पर यहां से उन्हें संभाल रहा था। छापेमारी की खबरों के बाद मीडियाकर्मी रोडे के आवास के बाहर जमा हो गए।
रोडे ने बाहर आकर पुक्टि की कि एजेंसियों ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह भी कहा कि उनके घर से आईईडी की कोई बरामदगी नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है।