मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

100 महिलाएं बनेंगी कार्पोरेट लीडर

09:51 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी युवतियां आयोजकों के साथ।

लुधियाना, 14 अप्रैल (निस)
प्रयास एजुकेशनल एंड चेरिटेबल सोसायटी द्वारा पंजाब की लड़कियों को फ्री कोचिंग देने की योजना पंजाब 100 के तीसरे वर्ष के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समाजसेवी एम आर जिन्दल ने अतिथियों, छात्रों और उनके अभिभावकों का अभिनन्दन किया और प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण के लिए कार्पोरेट संगठनों की लीडर बनाने की परियोजना - पंजाब 100 तेजी से अपने लक्ष्य की और अग्रसर होना शुरू हो गई है। सुपर 30 की तरह शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के तहत तीन छात्राओं आकांशा, जोषिता व आरुषि जिंदल का देश के बड़े बिजनेस स्कूलों अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान, सिरमौर, सिंबोसिस संस्थान पुणे व आईएमटी गाजियाबाद में चयन हो चुका है। योजना के तीसरे वर्ष के लिए चयनित छात्राएं अपने अभिभावकों के संग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के दौरान चयनित उम्मीदवारों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स सत्यापित किए गए और सभी चयनित उम्मीदवारों को पंजाब 100 योजना के तहत फ्री ऑनलाइन कोचिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
इन छात्राओं को मुख्य अतिथि मिसेज स्वाति मुंजाल मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा चयन पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर मिसेज मुंजाल ने कहा कि लड़कियों को प्रबंधन के शिखर पर ले जाने के लिए प्रयास सोसाइटी, इसके संस्थापक सोनी गोयल द्वारा शुरू किया गया पंजाब 100 प्रोजेक्ट एक अति सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा सहजपाल सिंह ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने और कभी भी हिम्मत नहीं हारने का संदेश दिया। मोटिवेशनल स्पीकर मिसेज मनदीप टांगरा ने छात्रों को अपनी क्षमता को पहचानने का संदेश दिया।

Advertisement

Advertisement