नाहन, 22 अप्रैल (निस)हिमाचल प्रदेश में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं पिता की शिकायत पर पुलिस ने मृतक विवाहिता के पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिला सिरमौर के पुलिस थाना पच्छाद से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 26 वर्षीय मोनिका पत्नी मदन सिंह निवासी धरोटी, तहसील पच्छाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोनिका द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के बाद उसे उपचार के लिए सराहां अस्पताल ले जाया गया। हालत खराब होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया, लेकिन विवाहिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।दूसरी तरफ विवाहिता के आत्महत्या मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब मृतका के पिता रणवीर सिंह निवासी गांव शेखरा बघार, डाकघर बागथन ने पुलिस थाना पच्छाद में बेटी के पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में रणवीर ने बताया कि उसने कुछ वर्षों पहले अपनी छोटी बेटी मोनिका देवी (26) की शादी मदन सिंह निवासी धरोटी के साथ करवाई थी। पिता ने आरोप लगाया कि कीटनाशक दवा निगलने से उसकी बेटी मोनिका की मौत हो गई और इस बारे में बेटी के ससुराल की तरफ से उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी गई। शिकायत में रणवीर ने बेटी की मौत के लिए उसकी बेटी के पति, सास नीमा देवी और ननद को जिम्मेदार ठहराया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत ससुराल पक्ष के खिलाफ पच्छाद पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।