नशे में बेटे ने की पिता की हत्या
संगरूर, 14 अप्रैल (निस)
सदर नाभा थाना क्षेत्र के गांव दुलदी में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने 70 वर्षीय पिता की ईंट मारकर हत्या कर दी। साहिब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुलदीप सिंह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सदर नाभा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत समराओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस प्रमुख ने दावा किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के छोटे भाई राज सिंह ने बताया कि साहिब सिंह और उसका बेटा कुलदीप सिंह गांव के पास ही एक फैक्ट्री में काम करता है। आरोपी कुलदीप सिंह शराब पीने का आदी है। इस वजह से घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। रविवार देर रात पिता-पुत्र में विवाद हो गया। आरोपी कुलदीप शराब के नशे में था और अपने पिता से बहस कर रहा था।