मौसम बना अड़चन, गेहूं की आमद बहुत कम
सुरजीत सिंह/निस
समराला, 14 अप्रैल
मौसम अनुकूल न होने के कारण समराला मंडी में फिलहाल गेहूं की आमद बहुत कम है। जैसे-जैसे मौसम में गर्मी बढ़ रही है, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मंडी में गेहूं की आवक जोरों पर होगी। हालांकि मंडी प्रशासन और आढ़तियों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां 1 अप्रैल से ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन आए हुए गेहूं में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उसकी खरीद नहीं हो सकी।
सोमवार को हलका विधायक जत्थेदार जगतार सिंह दियालपुरा ने स्थानीय अनाज मंडी में आकर गेहूं की खरीद की औपचारिक शुरुआत करवाई। इस मौके पर उपस्थित किसानों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि गेहूं का एक-एक दाना बिना किसी परेशानी के खरीदा जाएगा और किसानों को उसकी कीमत भी बिना किसी रुकावट के अदा की जाएगी। स्थानीय मंडी प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पानी और बाथरूम की उचित व्यवस्था की गई है।
प्रशासन की ओर से भी मंडी में आने वाले किसानों को हर प्रकार की सुविधा देने का वादा किया गया है। मंडी अधिकारियों ने बताया कि गेहूं की आवक कम होने के कारण अब तक करीब 1000-1200 टन गेहूं की आमद हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आवक में तेजी आने की संभावना है। प्रशासन द्वारा मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान आलमदीप सिंह मल्लमाजरा ने कहा कि मंडी बोर्ड द्वारा इस बार गेहूं की खरीद के बाद भुगतान बैंक के माध्यम से करने के लिए किसानों के लिए स्व-घोषणा पत्र की शर्त लागू कर एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे किसान हैं जो मौके पर उपस्थित न होने के कारण इस स्व-घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने में असमर्थ हैं। कई किसान विदेश में या अपने कारोबार के सिलसिले में दूर-दराज गए होते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।