मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत के वार्ड तीन से बिजली आंदोलन की शुरुआत

08:22 AM Aug 04, 2023 IST
featuredImage featuredImage
पानीपत के तहसील कैंप में बिजली आंदोलन की शुरुआत के दौरान लोगों को बिजली के बिलों से अवगत करवाते राकेश चुघ। -निस

पानीपत, 3 अगस (निस)
आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पतिवार को वार्ड तीन के तहसील कैंप से पार्टी द्वारा प्रदेशभर में चलाये जाने वाले बिजली आंदोलन की शुरुआत की।
वार्ड तीन की कई कालोनियों में कार्यकर्ताओं की कई टीमों ने घर-घर जाकर लोगों को बिजली के बिलों को लेकर अवगत करवाया।
उन्होंने कालोनी वासियों को बताया कि दिल्ली व पंजाब में लोगों के घरों के बिजली के बिल जीरो आते हैं और वहां पर बिना किसी कटों के बिजली मिलती है। राकेश चुघ ने बताया कि पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया गया है और पानीपत जिला में भी इसकी शुरुआत की गई है, जोकि अगले माह 7 सितंबर तक चलाया जाएगा।
आंदोलन के पहले चरण में पानीपत व समालखा के सभी वार्डो और जिला के सभी गांवों में घर-घर जाकर लोगों को बिजली बिलों को लेकर जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर नीलम परणामी, दीपक बगा, शालु परणामी व असद आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement