एनबीएफ स्थापना दिवस पर कारगिल विजय की गूंज, वीर सपूतों को नमन
चंडीगढ़, 23 मार्च (ट्रिन्यू)
नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) ने अपने स्थापना दिवस को कारगिल विजय की रजत जयंती को समर्पित करते हुए एक भव्य आयोजन किया। गंगा फार्म, बालावाला, देहरादून में आयोजित ‘श्री हरि कथामृत’ के द्वितीय दिवस पर देशभक्ति और श्रद्धा का भावपूर्ण संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने, देहरादून के पूर्व मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’, मेजर जनरल (रिटा०) कुंवर दिग्विजय सिंह (VSM), शहीद दीपक नैनवाल (शौर्य चक्र) के परिवार समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इस आयोजन में लोकप्रिय गायक सौरव मैठाणी अपनी धर्मपत्नी संग पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश सह संयोजक (प्रशिक्षण विभाग) दिगंबर नेगी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
एनबीएफ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने इस अवसर पर प्रहलाद चरित्र, श्रीराम कथा और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, बल्कि उन वीरों को नमन करने का अवसर भी है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
इस दौरान एनबीएफ द्वारा वीर नारियों और सैनिक परिवारों को ‘राष्ट्रीय शौर्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, संस्कृति और वीरता का एक अद्भुत संगम बना, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।