मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Earthquake in Myanmar : भारत का 'ऑपरेशन ब्रह्मा'... म्यांमार को मदद के लिए भेजे गए 5 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 60 टन राहत सामग्री

06:37 PM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद ढही इमारत के स्थल पर बचावकर्मी काम करते हुए। रॉयटर्स

नई दिल्ली, 30 मार्च (भाषा)

Advertisement

भारत ने म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण भेजे हैं। इस भूकंप में 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 3,000 घायल हुए हैं।

भारत ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से मची तबाही के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपना राहत मिशन शुरू किया, जिसे ‘ऑपरेशन ब्रह्मा' नाम दिया गया है। भारत ने तीन सी-130जे और दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों के जरिए राहत सामग्री, दवाइयां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का 80 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल, सेना का फील्ड अस्पताल म्यांमा भेजा है।

Advertisement

भारतीय सेना की 50 (आई) पैरा ब्रिगेड की एक विशेष बचाव टीम को भी म्यांमार में तैनात किया गया है। चिकित्सा एवं संचार इकाइयों सहित 118 कर्मियों का दल शनिवार रात म्यांमा की राजधानी नेपीता पहुंचा। टीम मुख्य रूप से मांडले में बचाव कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार देर रात ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा कि दो सी-17 विमान भारतीय सेना की 118 सदस्यीय फील्ड अस्पताल इकाई, जिसमें महिला एवं बाल देखभाल सेवा के कर्मी शामिल हैं 60 टन राहत सामग्री लेकर म्यांमा पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही भारत से आज कुल पांच राहत उड़ानें म्यांमा भेजी जा चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद पहुंचाने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए शनिवार को म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की और कहा कि भारत उस देश के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। भारत नौसैनिक जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री के जरिए भी म्यांमार को 40 टन मानवीय सहायता भेज रहा है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि क्षेत्र में मौजूद संयुक्त राष्ट्र तंत्र जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सक्रिय है।

Advertisement
Tags :
EarthquakeEarthquake in BangkokEarthquake in MyanmarEarthquake in ThailandEarthquake news updatesHindi NewsIndiaMyanmarOperation BrahmaThailandThailand newsथाईलैंड में भूकंपथाईलैंड समाचारबैंकाक में भूकंपभूकंप समाचार अपडेटहिंदी समाचार