सात एकड़ में विकसित अवैध कॉलोनी को डीटीपी ने किया ध्वस्त
रेवाड़ी, 4 अप्रैल (हप्र)
जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा शुक्रवार को गांव तुर्कियावास में रेवाड़ी-मीरपुर रोड पर लगभग 7 एकड़ में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
जानकारी देते हुए अधिकारी मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि सूचना मिली थी कि रेवाड़ी-मीरपुर रोड़ पर तुर्कियावास में लगातार अवैध निर्माण हो रहे हैं, जिसे लेकर संबंधित कब्जाधारियों को रोका गया था और अपने अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन जब तय समय में उन्होंने कब्जे खाली नहीं किये तो पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि यहां लगभग 7 एकड़ में 17 डीपीसी, 8 चारदीवारी व 5 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि जमीन खरीदते व निर्माण करते समय जमीन की वैधता की जानकारी उनके कार्यालय से अवश्य लें, ताकि लोगों को नुकसान न हो।