एलएलबी के प्रथम सेमेस्टर में कशिश ने किया विवि टाॅप
08:34 AM Apr 08, 2025 IST
कनीना, 7 अप्रैल (निस)
कनीना सब डिवीजन के गांव गोमला निवासी एडवोकेट सतीश भाटोटिया की पुत्री कशिश यादव ने शिक्षा सत्र 2024-25 में एलएलबी के प्रथम सेमेस्टर में 700 में से 559 अंक हासिल कर आईजीयू मीरपुर तथा काॅलेज में टाॅप किया है। कशिश यादव रेवाड़ी स्थित एक निजी काॅलेज में इंटीग्रेटिड पांच वर्षीय कोर्स की छात्रा हैं। कशिश यादव ने 12वीं कक्षा भोजावास के एक निजी विद्यालय से उत्तीर्ण की थी। जिसमें उन्होंने 83.8 फीसदी अंक हासिल किए थे।
Advertisement
Advertisement