Rahul Gandhi से मिले आईसीआईसीआई बैंक से ‘बर्खास्त' कर्मचारी, अपने मुद्दे से कराया अवगत; जाहिर की चिंताएं
आईसीआईसीआई बैंक पर अनुचित तरीके से बर्खास्त करने का आरोप लगाने वाले कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राहुल को अपने मुद्दे से अवगत कराया।
इस प्रतिनिधिमंडल ने बैंक द्वारा अनुचित तरीके से बर्खास्त करने का आरोप लगाते हुए गांधी से संसद भवन परिसर स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। निजी बैंक की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेस ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि चिकित्सा अवकाश के दौरान, स्वीकृत अनुपस्थिति के दौरान या प्रबंधन के कामकाज के बारे में चिंताएं जाहिर करने के कारण उन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया।
कर्मचारियों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस तरह का चलन आईसीआईसीआई बैंक तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि निजी क्षेत्र के बैंकों में यह आम बात हो चुकी है।