मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीयू कैंपस खोलने और सीनेट चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन

12:48 PM Aug 17, 2021 IST

चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय में आज पीएसयू ललकार, एसएफएस सहित कई अन्य संगठनों की ओर से कैंपस खोलने और सीनेट चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्र नेताओं ने इस मौके पर कहा कि कैंपस को बंद हुए करीब डेढ़ साल हो गया है और पिछले एक साल के भीतर सीनेट चुनाव को तीन बार स्थगित किया जा चुका है। उनका कहना था कि जब स्कूल-कालेज खोल दिये गये हैं, सिनेमा और मॉल खुल गये हैं तो यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने और चुनाव कराने में क्या दिक्कत है? पीएसयू के अमनदीप ने कहा कि कैंपस बंद करने के पीछे भाजपा-संघ का राजनीतिक एजेंडा है ताकि सीनेट को समाप्त कर पीयू को नई शिक्षा नीति के बहाने सेंट्रलाइज्ड कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि गवर्नेंस रिफार्म्स को लेकर गठित की गयी कमेटी के सुझावों में भी यही मकसद था कि मनोनीत सदस्यों की संख्या बढ़ा दी जाये और ग्रेजुएट मैंबर खत्म कर दिये जायें। उन्होंने हॉस्टल तुरंत खोलने, सीनेट चुनाव कराने, सभी कैंटीनें खोलने और पीयू के गेट नंबर-1 को भी खोलने की मांग की। इस मौके पर पंजाबी विभाग के प्रो. योगराज, ग्रेजुएट से चुनाव लड़ रहे रविंदर धालीवाल, नौजवान किसान एकता की राजकौर, एसएफएस के संदीप, सरकारी कालेज बचाओ मंच के मनप्रीत जस और अमनदीप कौर ने भी संबोधित किया। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सीनेटकैंपसखोलनेचुनावप्रदर्शन,