मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, सौंपा ज्ञापन

07:18 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नारायणगढ़ में मंगलवार को हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएसपी सूरज चावला को ज्ञापन सौंपते लोग। -निस

नारायणगढ़, 25 मार्च (निस)
बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों वेंकट गर्ग, तुषार, निहाल व अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज नारायणगढ़ के लोगों ने डीएसपी सूरज चावला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों की 1 अप्रैल, 2025 तक गिरफ्तार नहीं किए जाने की सूरत में सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। उल्लेखनीय है कि प्रॉपर्टी विवाद में 24 जनवरी, 2025 को हरबिलास रज्जूमाजरा की नारायणगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ज्ञापन देने वालों में बसपा नेता राम चंद्र, संजीव बल्लोपुर, रोकी लाल, गुरजंट सिंह, विनोद कुमार, अमरीक सिंह, बलविंदर पूनिया, रजनीश सिंह, संदीप कुमार, मलखान सिंह, जसविंदर सिंह, गौरव तुर्का, अमन गिल, कुलदीप सिंह, सतपाल सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement