मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : राजस्थान और हरियाणा का रोटी-बेटी का रिश्ता : नायब

07:35 AM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
राजस्थान के चोमू में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते सैनी समाज के लोग। - ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 29 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को राजस्थान के चोमू में सैनी समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद समाज के लोगों ने फूल मालाओं और पुष्प वर्षा के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। सम्मान स्वरूप उन्हें पगड़ी, शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह सम्मान पूरे समाज का है और वह हमेशा इस मान-सम्मान को ऊंचा रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने राजस्थान और हरियाणा के गहरे सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि दोनों राज्यों के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है, जिसे वे और मजबूत बनाएंगे।
कार्यक्रम में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं यहां मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि आपके बेटे और भाई के रूप में आया हूं। आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।” उन्होंने सैनी समाज के संघर्ष, त्याग और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज शिक्षा, कृषि और राष्ट्र निर्माण में सदैव अग्रणी रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को मिलकर योगदान देना होगा। हरियाणा सरकार की नीतियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में पिछड़ा वर्ग को स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया गया है और सरकार सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री ने समाज से एकजुट होकर आगे बढ़ने और संघर्षों से प्रेरणा लेकर विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

Advertisement

Advertisement

Related News