पैदल कार्यालय पहुंचे डीसी, प्रशासनिक अधिकारी
करनाल, 5 सितंबर (हप्र)
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंगलवार कार फ्री-डे की मुहिम रंग लाती हुई दिख रही है। सीएम की अपील पर डीसी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी पैदल या साइकिल पर कार्यालय पहुंचे। डीसी अनीश यादव 3 किलोमीटर पैदल चलकर लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचे।
डीसी ने अनीश यादव ने अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी स्वेच्छा से कार फ्री-डे में भागीदारी करने का आह्वान किया। इससे न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ मिलेगा बल्कि यह पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभदायक है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वेच्छा से इस मुहिम में भागीदार बनें।
डीसी अनीश यादव ने कहा कि कार फ्री-डे फिलहाल अधिकारियों के लिए है। आम लोगों के लिए इसे लागू नहीं किया गया है। ऐसा करने से पहले हितधारकों से पूछा जाएगा। उन्होंने कहा कि लेकिन स्वेच्छा से कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है। डीसी अनीश यादव ने कहा कि कार फ्री-डे के लिए मार्किट एसोसिएशन व बाजार एसोसिएशन को आगे आना चाहिए। इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक है।