मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ अंबेडकर जयंती पर करेगा कार्यक्रम

07:43 AM Apr 08, 2025 IST
जगाधरी रैस्ट हाउस में मौजूद हरियाणा अनुसूचित जाति राज्य के अध्यापक संघ के सदस्य। -हप्र

जगाधरी, 7 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा अनुसूचित जाति राज्य के अध्यापक संघ की बैठक जगाधरी रैस्ट हाउस में सोमवार को जिला प्रधान सतपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 12 अप्रैल को डा. अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रधान सतपाल ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के शत प्रतिशत नामांकन हेतु रैलियां निकालने व घर-घर जाकर माता-पिता व अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा राज्य स्तर पर हुई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि नये सत्र के लिए संघ का प्रत्येक सदस्य व पदाधिकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिला में जितने स्कूल अध्यापक रहित हैं, उन स्कूलों में जल्द से जल्द टीचर्स भेजे जाएं। संघ के जिला सचिव चांदराम ने बताया कि डा. बीआर अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम 12 अप्रैल को जगाधरी के शिब्बूमल मक्खनलाल धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के रूप में यमुनानगर जगाधरी से मेयर सुमन बहमनी पहुंचेगी। कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप में डा. एसएस फुलिया जन सूचना आयुक्त हरियाणा व डॉ. सतपाल बहमनी पूर्व उपनिदेशक आयुष विभाग शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिला सचिव विजेंद्र कुमार, सहसचिव जयकृष्ण, कुलदीप, राजेश कुमार, पवन कुमार, बलविंदर कुमार, अशोक कुमार, सतीश कुमार, प्रवीन कुमार, रविकांत, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement