वेदांता किड्स में मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे
नरवाना (निस) : वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बसंत विहार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत मे बच्चों को वर्ल्ड हेल्थ डे का महत्व समझाया गया। उसके बाद बच्चों को हेल्दी फूड और जंक फूड पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
इन गतिविधियों के माध्यम से संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बताया कि कैसे छोटी-छोटी आदतें जैसे समय पर सोना, ताज़ा भोजन करना और मोबाइल का कम उपयोग करना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं। विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री का विषय था, स्वस्थ जीवन, बेहतर भविष्य, जिसमें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरणीय कारकों के प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रश्मि जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। यदि हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, तो हम हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं।