श्री लालद्वारा मंदिर में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया
जगाधरी, 7 अप्रैल (हप्र)
श्री लालद्वारा मंदिर हनुमान गेट जगाधरी में रामनवमी का पावन पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता की देखरेख में संपन्न हुआ। कमेटी के महासचिव नरेंद्र पुरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: काल हवन से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर सुख-शांति की कामना की। यज्ञ में मुख्य यजमान सुरेंद्र विंग एवं राकेश विग सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। कन्याओं को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर भजन-कीर्तन व सत्संग का आयोजन किया गया। विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अमित सचदेवा, राजेंद्र आनंद, श्यामू, बीबी सचदेवा, महेंद्र घई, राजेंद्र वोहरा, नरेश पुरी, मूलराज भारद्वाज, पवन कुमार महेंद्रू, रमेश वढेरा, सुरेंद्र मदान आदि भी मौजूद रहे।