भाषण प्रतियोगिता में डीएवी गर्ल्स कॉलेज ने जीती रनिंग ट्राफी
जगाधरी, 28 मार्च (हप्र)
हिन्दू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में वााणिज्य विभाग एवं आईक्यू एसी के संयुक्त सहयोग से राष्ट्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष श्री श्रद्धा राम रनिंग ट्राफी के लिए वाण्ज्यि विभाग द्वारा किया जाता है। प्राचार्य मोनिका खुराना की देखरेख में हुए इस आयोजन में ई-कामर्स एंड डिजिटल मार्केटिंग, प्रयागराज कुम्भ मेला एवं इकोनॉमी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेस इन फाइनेंशियल सर्विसिज रहा। इस प्रतियोगिता में लगभग 12 महाविद्यालयों के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना ने अपने सम्बोधन भाषण में कहा कि युवा पीढ़ी को केवल पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उन्हें देश-विदेश में होने वाली समस्याओं को जानकर उनसे उबरने की सोच तैयार करनी चाहिए। प्रयागराज कुम्भ मेला एवं इकोनोमी के विषयों में प्रतिभागियों ने कहा कि कुम्भ मेला एक ऐसा आयोजन है जो आन्तरिक रूप से खगोल विज्ञान, ज्योतिष, आध्यात्मिकता, अनुष्ठानिक परम्पराओं, सामाजिक-सांस्कृतिक रीति-रिवाजों और प्रथाओं के विज्ञान को समाहित करता है। संगम में स्नान करने से लाभ, नकारात्मक प्रभावों के उन्मूलन तथा मन और आत्मा को शुद्ध करता है। सीमा गुप्ता, महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी एवं शशि खुराना एसएमएस खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राकेश मोहन ने सम्पूर्ण वाणिज्य विभाग एवं प्रतिभागियों की सराहना करते हुए सफल संचालन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में श्री श्रद्धा राम रनिंग ट्राफी डीएवी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर को दी गई। इस अवसर पर शारदा गुप्ता, सीमा गुप्ता, जया व उर्वशी भी मौजूद रही।