मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोरोना : ट्राईसिटी में 6 नये मामले, 7 मरीजों ने दी मात

01:10 PM Aug 18, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 17 अगस्त (नस)

Advertisement

ट्राईसिटी चंडीगढ़ , मोहाली व पंचकूला में मंगलवार को कोविड 19 के 6 मामले सामने आये हैं वहीं तीनों शहरों में 7 लोगों को स्वस्थ होने पर आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। उधर चंडीगढ़ शहर में आज कोविड संक्रमित 3 रोगी सेक्टर 43, 46 और धनास में मिले। इसके बाद तीनों रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। वहीं आज 5 रोगियों ने संक्रमण को मात दे दी। होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों में बीमारी का लक्षण नहीं पाया गया जिसे देखते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया गया कि 42 एक्टिव रोगियों का इलाज किया जा रहा है। बीते 24 घंटों में मोबाइल टैस्टिंग समेत आरटी-पीसीआर समेत रेपिड एंटीजन के जरिए 1701 सैंपल लिए गए थे।

पंचकूला में काेई केस नहीं

Advertisement

पंचकूला (ट्रिन्यू) : यहां कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय केसों की संख्या 12 है। पिछले 24 घंटों में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया। यहां अब तक 40335 केस आये हैं जिनमें से पंचकूला जिला के 30661 केस हैं। अब तक 30272 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 376 की मौत हुई हेै। सोमवार को 804 लोगों के सैंपल लिये गये। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा आरटी पीसीआर व रेपिड एंटीजन के 398383 सैंपल लिये जा चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 और पॉजिटिविटी रेट शून्य प्रतिशत है।

मोहाली में 3 पॉजिटिव

मोहाली (निस) : मोहाली जिले में मंगलवार को कोविड -19 के 3 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 मरीजों ने कोविड को मात दी है। मंगलवार को कोविड के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 68540 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में खरड़ से 2 केस व कुराली से 1 केस शामिल है। जिले में अब तक कुल 68540 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 67427 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 56 मामले एक्टिव हैं। जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 1057 हो गई है।

Advertisement
Tags :
कोरोनाट्राईसिटीमरीजोंमामले