कांग्रेस ने की एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी की निंदा
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच एस लक्की ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी करके आम आदमी पर एक बार फिर बोझ डालने के लिए मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है, जिससे घरेलू बजट और भी संकट में आ गया है। लक्की ने कहा, मोदी सरकार ने राजस्व सृजन के साधन के रूप में बुनियादी घरेलू जरूरतों का शोषण करना अपनी आदत बना ली है। रसोई गैस में यह 50 रुपये की बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब देश भर के परिवार पहले से ही महंगाई और नौकरी छूटने से जूझ रहे हैं। यह शर्मनाक और असंवेदनशील है। लक्की ने कहा कि अच्छे दिन का वादा कहां है? लोगों को अब आवश्यक चीजों के बीच चयन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन पर निर्भर महिलाओं और परिवारों को जलाऊ लकड़ी और केरोसिन पर धकेला जा रहा है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आम नागरिकों के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जबकि कॉरपोरेट्स का पक्ष लिया और ईंधन करों के माध्यम से भारी राजस्व एकत्र किया। लक्की ने एलपीजी की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने और गरीब तथा निम्न-मध्यम आय वाले परिवारों के लिए सब्सिडी बहाल करने की मांग की।