मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्य में सबसे बड़ा परिवर्तन बनकर उभरेगी शिक्षा क्रांति : कुलजीत सिंह रंधावा

07:49 AM Apr 08, 2025 IST
जीरकपुर के बिशनपुरा स्कूल में विधायक कुलजीत रंधावा नवनिर्मित कक्ष एवं शौचालय का उद्घाटन करते हुए।- हप्र

जीरकपुर, 7 अप्रैल (हप्र)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की देखरेख में ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ अभियान के तहत सरकार ने राज्य भर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में किए गए विकास कार्यों को छात्रों को समर्पित करना शुरू कर दिया है। सोमवार को जीरकपुर के बिशनपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 8 लाख 64 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित कक्ष एवं शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रंधावा ने कहा कि अगले डेढ़ महीने के दौरान हलके के अधिकतर स्कूलों की शक्ल बदल दी जाएगी। रंधावा ने छात्रों को स्वच्छ पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया। जो उनके समग्र कल्याण और शैक्षणिक प्रदर्शन में योगदान देगा। विकास कार्यों के अलावा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने यह भी घोषणा की कि निजी स्कूलों को अवैध फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगा। रंधावा ने कहा कि इस पहल की घोषणा राज्य की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के दिशानिर्देशों के तहत की गई थी।

Advertisement

Advertisement