दसवीं का पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया
मोहाली, 7 अप्रैल (निस)
गांव सोहाना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में दसवीं का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 9 बजे श्री सहिज पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके पश्चात पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस धार्मिक समागम में बीबी बलविंदर कौर खैहरा और जालंधर की बीबियों के अंतर्राष्ट्रीय ढाडी जत्थे ने अमर शहीद जत्थेदार बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा 1710 में स्थापित किए गए सिख राज्य और 18वीं सदी में जुल्म के खिलाफ शहीद हुए सिखों की बेमिसाल कुर्बानियों पर ढाडी वारों के माध्यम से संगत को जानकारी दी।
भाई शौकीन सिंह , हज़ूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर ने अपने रस भरे कीर्तन से संगत को गुरबाणी से जोड़ा। शिरोमणि प्रचारक भाई कुलदीप सिंह अमृतसर ने अपने प्रवचनों से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना और अमृत छकने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संगत को प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त, विभिन्न स्थानों से आए कीर्तन जत्थों, ढाडी जत्थों और कविशरी कलाकारों ने संगत को हरि जस सुना कर निहाल किया। सभी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। हज़ारों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान किया और गुरु का लंगर दिनभर चलता रहा। इस अवसर पर मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और दवाइयां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा वितरित
की गईं।