मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झाड़ साहिब कॉलेज के हाॅस्टल का निर्माण शुरु, छात्राओं की दूर होगी परेशानी

07:59 AM Apr 05, 2025 IST
झाड़ साहिब कॉलेज की हॉस्टल की नींव की खुदाई से पूर्व अरदास करते मुख्य अतिथि एवं स्टाफ।-निस

समराला, 4 अप्रैल (निस)
इस क्षेत्र की शिक्षण संस्था गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर विमेन, झाड़ साहिब में हॉस्टल की सुविधा न होने के कारण छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इलाके की लड़कियों के परेशानी के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और समिति के शिक्षा सचिव सुखमिंदर सिंह के मार्गदर्शन में हॉस्टल की इमारत के निर्माण का कार्य आरम्भ करवाया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर कौर ने कहा कि यह निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस हॉस्टल में छात्राओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश महासचिव और हलका समराला इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व कॉलेज स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement