ED Raid at AAP MLA मोहाली के विधायक के घर ईडी की छापेमारी, 48,000 करोड़ के पर्ल घोटाले में जांच की आंच
राजीव तनेजा/हमारे प्रतिनिधि
मोहाली, 15 अप्रैल
ED Raid at AAP MLA देश के सबसे बड़े चिटफंड घोटालों में शुमार 48,000 करोड़ रुपये के PACL फ्रॉड की तपिश अब पंजाब की सियासत तक पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई एक साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 15 से ज्यादा ठिकानों पर की गई।
कहां से शुरू हुई कार्रवाई
पर्ल एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (PACL) ने लाखों निवेशकों को मोटा मुनाफा दिलाने का सपना दिखाकर उनसे हजारों करोड़ रुपये जुटाए थे। बाद में न केवल निवेशकों के पैसे डूबे, बल्कि PACL की संपत्तियों की अवैध बिक्री भी शुरू हो गई। ईडी को शक है कि इन्हीं संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में कुछ राजनीतिक और कारोबारी चेहरे भी शामिल हैं।
कुलवंत सिंह क्यों आए निशाने पर?
AAP विधायक कुलवंत सिंह का नाम PACL से जुड़ी कुछ संपत्तियों की लेनदेन में सामने आया है। ईडी की टीमें सुबह से उनके मोहोाली स्थित आवास पर दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं। फिलहाल एजेंसी ने कुलवंत सिंह पर कोई आधिकारिक आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उनके यहां की गई रेड से राजनीतिक हलकों में हलचल जरूर मच गई है।
निर्मल सिंह भंगू के साथियों पर एफआईआर
इस घोटाले के मुख्य आरोपी और PACL के संस्थापक निर्मल सिंह भंगू की मौत के बाद अब उनके सहयोगियों पर शिकंजा कस रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने PACL की करोड़ों की संपत्तियों को नियमों को ताक पर रखकर बेच डाला।