For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्किट कमेटी बनूड़ के चेयरमैन जसवीर चदुंआ ने किया पद ग्रहण

08:08 AM Apr 26, 2025 IST
मार्किट कमेटी बनूड़ के चेयरमैन जसवीर चदुंआ ने किया पद ग्रहण
राजपुरा में शुक्रवार को मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरंचद सिंह बरसट को बुके भेंट करते बनूड़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन जसवीर चंदुआ, पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डेवेलपमें कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा व अन्य। -निस
Advertisement

राजपुरा, 25 अप्रैल (निस)
मार्केट कमेटी बनूड़ के चेयरमैन जसवीर चंदुआ ने आज पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की मौजूदगी में अपना पद संभाल लिया। इससे पहले मार्केट कमेटी के दफतर में सुखमनी साहब के पाठ के भोग डाले गये, जिसमें आम आदमी पार्टी के कई विधायक,अन्य विभागों के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, अन्य मार्केट कमेटी के चेयरमैन सहित बढी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि जिस वालंटियर ने पार्टी के लिये दिन-रात कार्य किया है पार्टी ने उसे चेयरमैन कमेटी बनूड़ का चेयरमैन बना कर मान सम्मान दिया है। पद ग्रहण समारोह में विधायक नीना मित्तल के शामिल न होने के सवाल पर उन्होने कहा कि उन्हें कहीं जरूरी कार्य होगा, इस लिये वह नहीं आयीं, आम आदमी पार्टी एक है और वह भी आम आदमी पार्टी की विधायक हैं, पार्टी में कोई नाराजगी नहीं। इस अवसर पर पद ग्रहण करने के बाद चेयरमैन जसवीर चंदुआ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा सहित पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह संधू, प्रभारी लोकसभा क्षेत्र पटियाला, प्रवीण छाबड़ा सीनियर वाइस चेयरमैन पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डेवेलपमेंट कारपोरेशन, दीपक सूद चेयरमैन मार्केट कमेटी राजपुरा, कुलदीप सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी डेराबस्सी, मेघ चंद शेरमाजरा चेयरमैन इम्प्रूवमेंटं ट्रस्ट पटियाला, जसी सोहिया चेयरमैन जिला योजना बोर्ड पटियाला, विक्की घनौर वाइस चेयरमैन हैल्थ कारपोरेशन, प्रदीप जोशन प्रधान नगर कौसिल शनौर, जरनैल सिंह मोनू घनौर, तेजिंदर महता प्रधान शहरी पटियाला आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement