मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआईआई गुरुग्राम के पदाधिकारियों ने की उपायुक्त से मुलाकात

07:21 AM Apr 04, 2025 IST
गुरुग्राम में उद्यमी उपायुक्त अजय कुमार से भेंट कर समस्याएं बताते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हप्र)
सीआईआई गुरुग्राम जोन के अध्यक्ष एवं कैपरो मारुति लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक व सीईओ विनोद बापना, सीआईआई गुरुग्राम जोन के उपाध्यक्ष व मीनाक्षी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कुणाल सोनी, उनो मिंडा लिमिटेड के कॉर्पोरेट अफेयर्स के निदेशक अनादि सिन्हा ने उपायुक्त अजय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम के औद्योगिक कलस्टरों में सड़क, बिजली आपूर्ति, जलभराव व उद्योग विहार तथा मानेसर जैसे क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन सहित प्रमुख बुनियादी ढांचागत चुनौतियों पर प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया। इसके अतिरिक्त पदाधिकारियों ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वे भूमि अधिग्रहण और मूल्य निर्धारण तथा अवसंरचना और अपनाने, कार्यबल कौशल और मौजूदा उद्योगों के नियमितीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर राज्य सरकार को नीतिगत सिफारिशें प्रदान करें। सीआईआई गुरुग्राम जोन के अध्यक्ष एवं कैपरो मारुति लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक व सीईओ विनोद बापना ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के चलते व्यापार और उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
विनोद बापना ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है, जिससे माल परिवहन में कठिनाई आ रही है। उद्योगपतियों ने सड़कों की मरम्मत और इन्हें चौड़ा करने की मांग की। क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति और बार-बार हो रहे वोल्टेज फ्लक्चुएशन से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। उद्योगपतियों ने स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे फैक्ट्रियों के संचालन में दिक्कतें आती हैं। उपायुक्त अजय कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि उपरोक्त मु्द्दों और नीतिगत सिफारिशों पर उचित विचार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

Related News