होली समारोह में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
रेवाड़ी (हप्र)
जिला सचिवालय के सामने स्थित सेक्टर-1 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार मुख्यातिथि रहे। समारोह में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मास्टर हुकमचंद यादव, पार्षद भूपेंद्र गुप्ता तथा नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि बलजीत यादव विशिष्ट अतिथि रहे। वयोवृद्ध साहित्यकार परमानंद वसु की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। होली पार्क में करीब 4 घंटे चले समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा फन गेम्स की धूम रही। एसोसिएशन की महिला प्रकोष्ठ द्वारा गणेश वंदना से प्रारंभ हुए समारोह में 2 दर्जन से ज्यादा बच्चों ने काव्यपाठ, भाषण, कहानी तथा नृत्य से भाव विभोर कर दिया। समारोह में एसोसिएशन को आर्थिक सहयोग देने वाले सेक्टरवासियों प्रवीण अग्रवाल, जयप्रकाश, पृथ्वी सिंह यादव, सुनील खंडेलवाल, रामअवतार गुप्ता तथा मोहनलाल गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निरंजन लाल गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश रुस्तगी, पृथ्वी सिंह यादव, ललिता मित्तल, संजीव गुप्ता, मुदित बंसल, विकास मित्तल, जेपी शर्मा, संदीप गर्ग, प्रदीप ढींगरा, सर्वसुख यादव, यशपाल यादव, राजेंद्र सिंघल मौजूद रहे।