पड़ोसी के झगड़े में बीच-बचाव करने गए शख्स को 3 युवकों ने जमकर पीटा, मौत
फरीदाबाद, 15 मार्च (हप्र)
मुजेसर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में रहने वाले शख्स की तीन युवकों ने पीटकर हत्या कर दी। युवक अपने पड़ोसी के झगड़े में बीच-बचाव करने गया था। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। संजय काॅलोनी निवासी सदानंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां किराये पर रहते हैं। उनका बेटा सूरज निजी फैक्ट्री में नौकरी करता है। शुक्रवार को सूरज अपने घर के सामने ही होली खेल रहा था। उसने देखा कि पास में ही कुछ युवक पड़ोस में रहने वाले बिट्टू से झगड़ा कर रहे हैं। सूरज बिट्टू का बीच-बचाव करने चला गया। आरोप है कि झगड़ा करने वाले आरोपित कुलदीप, ऋषभ और अंकित ने बिट्टू को छोड़कर सूरज से मारपीट शुरू कर दिया। तीनों ने मिलकर सूरज को जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद पेट पर लात मारनी शुरू कर दी। मारपीट की जानकारी पाकर सूरज के चचेरे भाई सभाजीत मौके पर पहुंचे। आरोपी सभाजीत को देखकर भागते हुए बोले की आगे से हमारे बीच में कभी मत पड़ना। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय सूरज की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के भाई सिकंदर के अनुसार उनके भाई का आरोपियों से कभी झगड़ा नहीं हुआ था। वह तो उनको ठीक तरह से जानते भी नहीं थे। मुजेसर थाना प्रभारी समेर सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था। इसको लेकर पूछताछ की जाएगी।