केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पितृशोक
गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का शनिवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वे गुरुग्राम के गांव जमालपुर में रहते थे। उन्हें छाती में दर्द होने के बाद तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर शोकाकुल परिवार से शोक संवेदनाएं व्यक्ति की हैं। दिवंगत का शनिवार सांय 4 बजे जिले के गांव जमालपुर में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल लाल, हरियाणा के मंत्री राव नरबीर, विधायक डाॅ. जसवंत यादव, ओपी धनखड़, विधायक संजय शर्मा, सत्यप्रकाश जरावता, संजय सिंह, सांसद बांसुरी स्वराज अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके अलावा इलाके के प्रमुख नेताओं प्रमुख नागरिकों पर सरपंचों ने अपनी श्रद्धांजलि दी और अंतिम संस्कार में शामिल होकर दिवंगत के परिवारजनों को अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की।
गुरुग्राम के जमालपुर निवासी भूपेंद्र यादव अलवर से भाजपा के सांसद हैं। बताया गया है कि दिवंगत कदम सिंह ने अजमेर शहर में रेलवे में नौकरी की थी और कबड्डी खिलाड़ी थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह गांव में ही रहते थे।