बजट में दादरी को मिली अनेक सौगातें, वादा निभाया : सुनील सांगवान
अपने क्षेत्र के युवाओं को फौज में अफसर बनाने के अलावा विकास कार्यों को बढ़ाने का उन्होंने चुनाव में वादा किया था। इसको लेकर वे लगातार मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों से मिले और मांग उठाई। आज बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, सिविल अस्पताल काे 100 से 200 बेड का बनाने, कैंसर पीड़ितों के लिए डे केयर सेंटर, ट्रामा सेंटर, बागवानी केंद्र स्थापित करने, बीज प्रशिक्षण लैब खोलने, संस्कृति माॅडल सरकारी स्कूल का आधारभूत ढांचा तैयार करने, नगर परिषद को उपकरण उपलब्ध कराने आदि की घोषणाएं शामिल हैं। विधायक सुनील सांगवान ने सीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। चुनाव के दौरान दादरी के लिए संकल्प पत्र जारी किया था, जो आज सरकार ने बजट में शामिल कर दादरी के लोगों को सौगातें दी हैं।