मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बजट में दादरी को मिली अनेक सौगातें, वादा निभाया : सुनील सांगवान

04:05 AM Mar 18, 2025 IST
सुनील सांगवान, विधायक
चरखी दादरी, 17 मार्च (हप्र)मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट में चरखी दादरी के विकास लिए अनेक परियोजनाओं की सौगात दी हैं। इसमें आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा भी शामिल है। इसके खुलने पर क्षेत्र के युवाओं को सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा होगा। चरखी दादरी के विकास को लेकर भी कई परियोजनाओं को सीएम द्वारा बजट में शामिल किया गया है। विधायक सुनील सांगवान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान की सोच समाज के विकास की रही है। उनसे प्रेरणा लेकर ही अपने बेटा-बेटी को फौज में भेजा।
Advertisement

अपने क्षेत्र के युवाओं को फौज में अफसर बनाने के अलावा विकास कार्यों को बढ़ाने का उन्होंने चुनाव में वादा किया था। इसको लेकर वे लगातार मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों से मिले और मांग उठाई। आज बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, सिविल अस्पताल काे 100 से 200 बेड का बनाने, कैंसर पीड़ितों के लिए डे केयर सेंटर, ट्रामा सेंटर, बागवानी केंद्र स्थापित करने, बीज प्रशिक्षण लैब खोलने, संस्कृति माॅडल सरकारी स्कूल का आधारभूत ढांचा तैयार करने, नगर परिषद को उपकरण उपलब्ध कराने आदि की घोषणाएं शामिल हैं। विधायक सुनील सांगवान ने सीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। चुनाव के दौरान दादरी के लिए संकल्प पत्र जारी किया था, जो आज सरकार ने बजट में शामिल कर दादरी के लोगों को सौगातें दी हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement