पिहोवा में चेत्र चौदस मेला 27 से 29 तक होगा, आठ सेक्टरों में बांटा मेला क्षेत्र
पिहोवा, 21 मार्च (निस)
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि पिहोवा में चेत्र चौदस मेला 27 से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। एसडीएम ने शुक्रवार को पत्रकारों के साथ एक प्रेसवार्ता करके चेत्र चौदस मेले के बारे में उनके सुझाव मांगे। एसडीएम ने कहा कि पिहोवा में आयोजित होने वाले चेत्र चौदस मेले में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचेंगे तथा अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ करवाएंगे। इन सभी कार्यों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ सभी को एक टीम की तरह एकजुट होकर काम करना है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है। इस बार मेले में पिछली बार से ज्यादा पुरुष व महिला पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शहर के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो मेले के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। पार्किंग स्थानों पर बोर्ड लगाकर वाहन की पार्किंग फीस लिखी जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।