CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर अब CBI की रेड, सहयोगियों के घर भी जांच
नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा/ट्रिन्यू)
CBI raids Bhupesh Baghel's house: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर बुधवार सुबह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा। सीबीआई की टीमों ने बघेल के करीबी सहयोगियों और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के परिसरों पर भी छानबीन की। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी है।
गौरतलब है कि इसी महीने 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले के मामले में बघेल के आवास पर छापा मारा था, जिसमें 33 लाख रुपये बरामद किए गए थे।
CBI छापे पर भूपेश बघेल का बयान
सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, "अब CBI आई है! आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की बैठक के लिए आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही CBI मेरे रायपुर और भिलाई आवास पर पहुंच गई है।"
राजनीतिक साजिश का आरोप
भूपेश बघेल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार उन्हें पंजाब चुनाव से दूर रखने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने बघेल को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है। फिलहाल, सीबीआई की छापेमारी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।