For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

काठमांडू में तोड़फोड़ के लिए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र पर 8 लाख जुर्माना

06:00 AM Mar 30, 2025 IST
काठमांडू में तोड़फोड़ के लिए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र पर 8 लाख जुर्माना
Advertisement

काठमांडू, 29 मार्च (एजेंसी)

Advertisement

काठमांडू नगर निकाय ने शनिवार को पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह को एक पत्र भेजा, जिसमें 1 दिन पहले राजधानी में राजशाही समर्थक विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति तथा पर्यावरण को हुए नुकसान को लेकर हर्जाना मांगा। प्रदर्शनकारियों ने एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर हमला किया, वाहनों में आग लगा दी और तिनकुने-बानेश्वर क्षेत्र में दुकानें लूट ली थीं। सुरक्षाकर्मियों और राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक टीवी कैमरामैन समेत 2 लोग की भी मौत हुई और 110 अन्य घायल हो गए थे। चूंकि यह विरोध प्रदर्शन ज्ञानेंद्र शाह के आह्वान पर आयोजित किया गया था, इसलिए काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी (केएमसी) के महापौर बालेंद्र शाह ने काठमांडू के बाहरी इलाके महाराजगंज में निर्मला निवास स्थित उनके आवास पर एक पत्र भेजा, जिसमें उन्हें नुकसान के हर्जाने के रूप में 7,93,000 नेपाली रुपये का भुगतान करने को कहा गया। पूर्व नरेश को भेजे गए पत्र की प्रतियां मीडिया में जारी की गईं हैं। शुक्रवार के आंदोलन के संयोजक दुर्गा प्रसाद ने एक दिन पहले ज्ञानेंद्र शाह से मुलाकात की थी और उन्हें राजशाही व हिंदू राष्ट्र की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन करने के निर्देश मिले थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement