अगवा कर मारपीट करने का वीडियो बनाने पर केस दर्ज
गुरुग्राम, 8 जून (हप्र)
यहां पर आईआईएलएम एक छात्र का अपहरण करने रास्ते में मारपीट करने वीडियो वायरल करने 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस शिकायत दर्ज कर अब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। यहां सिविल लाइंस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार 4 दिन पहले शाम को आई आई एल एम के छात्र सेक्टर 15 पार्ट 2 जिम में आया था वह रोजाना की तरह आता जाता था शाम को जब वापस लौटने लगा एक युवक ने उससे गाड़ी रोक कर उसके टायरों के बारे में बातचीत की और उसे उलझा कर ध्यान बांट दिया तभी उसकी गाड़ी में इधर-उधर से तीन चार लड़के और सवार हो गई तथा उसको बंदूक की नोक पर बताए मार्ग पर चलने का आदेश दिया गया पीड़ित का कहना है कि उसने गाड़ी चलाते हुए शीशे में देखा कि पीछे एक गाड़ी आ रही है और वह उसे फॉलो कर रही है। अपहरणकर्ताओं ने युवक का मोबाइल छीन लिया और चलती गाड़ी में उसे पीटना शुरू कर दिया थोड़ी देर बाद सिगनेचर टावर के नजदीक हाईवे पर ही उसे आधे घंटे घुमाने के बाद नीचे उतारा और फिर जमकर पीटा वहां पर हमलावरों की संख्या कई हो गई थी एक हमलावर उसकी पिटाई का वीडियो बना रहा था आरोपी यह धमकी देकर गई कि वह काफी अमीर का बेटा है इसलिए उन्हें 10 लाख दे और इसके लिए 4 दिन का समय दिया गया यदि पैसे नहीं दिए गए तो भी फिर उसका इलाज करेंगे। 2 दिन बाद जब वह उसी जिम पर आया तो वहां उसके दोस्तों ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उसकी पिटाई का है ।
उसने अपने परिवार जनों को इस बारे में जानकारी दी और थाना सिविल लाइंस में केस दर्ज कराया है ।