सामुदायिक सेवाओं के लिए आईएमए को निकाय मंत्री ने दी 11 लाख की राशि
रोहतक, 3 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आईएमए के पदाधिकारियों से कहा कि वे निडर होकर जनेसवा का कार्य करें। उन्होंने कहा कि युवा डॉक्टरों को भी आईएमए के साथ जोड़े। उन्होंने आईएमए को सामुदायिक सेवाओं के लिए निजी कोष से 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।
डॉ. कमल गुप्ता आईएमए रोहतक सिटी द्वारा डॉक्टर्स दिवस के उपलक्ष में स्थानीय आईएमए कार्यालय में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण से संवाद कर रहे थे। समारोह में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि आज उन्हें एक मंच पर अपने गुरुओं से मिलने का सौभाग्य मिला है, जिनसे उन्होंने सर्जरी के लिए औजार चलाने सीखे थे। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कोविड काल के दौरान डॉक्टरों ने लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की है। इस अवसर पर डॉक्टर कमल गुप्ता व मनीष कुमार ग्रोवर ने आईएमए के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विभिन्न पुरुस्कार भी वितरित किये। आईएमए के प्रधान डॉ. परमजीत रोहिल्ला ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
आईएमए की ओर से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को स्मृतिचिन्ह भेंट किया तथा विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार ग्रोवर को भी स्मृतिचिन्ह दिया गया।